ज्योति डोभाल
टिहरी : वाणिज्य संकाय एवं मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में छात्र एवं छात्राओं को आंचल डेयरी प्लांट, नई टिहरी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। प्राचार्य महोदय प्रो डी पी एस भंडारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं के समूह को प्रेरणा वचनों के साथ रवाना किया उनके द्वारा इस प्रकार केवल प्रयासों की सराहना की गई एवं भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आंचल डेरी संस्थान में उपस्थित श्री एस एस राणा, दुग्ध निरीक्षक द्वारा संस्थान के सभी आयामों पर प्रकाश डाला गया। उत्साहित छात्रों द्वारा उद्यमिता विकास हेतु पूछे गए अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए एवं भविष्य में दुग्ध उत्पादन हेतु स्वरोजगार के आयामों को भी जाना। कार्यक्रम की संयोजक डॉ मैत्रेयी थपलियाल डॉ भारती जायसवाल डॉ मीनाक्षी शर्मा एवं सह संयोजक डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ पी सी पैन्यूली ने इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं को संबोधित किया। संयोजक समिति द्वारा विश्व दुग्ध दिवस पर सभी को बधाई दी गई और भारत दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर बने रहने के लिए सहयोगी के रुप में टिहरी जनपद के योगदान की अपेक्षा की गई। आंचल डेरी संस्थान द्वारा महाविद्यालय समिति को भविष्य में पारस्परिक सहयोग तथा इंटर्नशिप हेतु भी सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया। इस कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय राजनीति विज्ञान विभाग एवं मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।