बोलेरो - ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, चार घायल

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : गुरुवार को तीन धारा के एनटीपीसी मोड़ के पास एक बोलेरो नंबर uk07 टी बी 5810 ट्रेलर नंबर यूपी 14 एच टी 3535 के साथ एक्सीडेंट हो गई  जिसमें कुल 6 व्यक्ति महेश वर्मा पुत्र रामदीन निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र 45 वर्ष, धर्मपाल पुत्र रामखेलावन निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष, महेंद्र पुत्र कोमल निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष, नरेश पुत्र डोरीलाल निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष,  रमेश पुत्र जसवंत निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष, व सोहन सिंह पुंडीर पुत्र दानवीर पुंडीर निवासी ग्राम  चिलेडी पोस्ट थाती बडियार गढ़ टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष ड्राइवर, जो पीलीभीत से श्रीनगर काम करने जा रहे थे  को तत्काल कार्रवाई करते हुए देवप्रयाग अस्पताल में भिजवाया गया. 

 उपचार के दौरान रमेश तथा सोहन सिंह की मृत्यु हो गई. 
उनके शव को बेस अस्पताल श्रीनगर पी एम हेतु भिजवाया गया है तथा अन्य चार का उपचार देवप्रयाग बागी अस्पताल में चल रहा है दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top