वार्सू झील में 20,000 ट्राउड मत्स्य बीज का संचय किया गया.

Uk live
0

वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : पर्यटन की दृष्टि से ब्लाक भटवाड़ी   वार्सू  गाँव मुख्य रूप से महत्व पूर्ण है. हर वर्ष इस रूट से काफी पर्यटक आते है. दयारा बुग्याल व् झील को निहारने के लिए पर्यटन स्थल है. 


CM BADP योजना के अंतर्गत भटवाड़ी ब्लाक के वार्सू गाँव में  आज भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत की उपस्तिथि में मत्सय विभाग उत्तरकाशी द्वारा वार्सू झील में 20,000 ट्राउड मत्स्य बीज का संचय किया गया.


भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत ने कहा ये वार्सू झील को और सही तरीके सुदृढ़ किया जायेगा. जिसमे पर्यटनो को भी इसका लाभ होगा साथ ही ग्रामीणों को रोजगार का साधन अपने गाँव में ही प्राप्त होगा. 


इस अवसर पर मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक U P सिंह, प्रमुख भटवाड़ी, वीरेंद्र दत्त कुकरेती, परवेंद्र रावत, ग्राम प्रधान देवींता रावत व् स्थानीय ग्रामीण थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top