Team uklive
टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने का अवसर पर आज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी पी एस भंडारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा छात्र-छात्राओं से एक गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संवर्धन हेतु व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने और आम जनमानस को जागरूक करने का आह्वान किया l रैली महाविद्यालय से होते हुए साईं चौक बौराड़ी के बाद गणेश चौक पर नुक्कड़ नाटक के आयोजन के साथ समाप्त हुई इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली ने आम जनमानस तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा हमारे देश के लगभग 40% मनुष्यों की आजीविका का स्रोत है हमें इसे स्वच्छ एवं निर्मल बनाकर उस पर आधारित जनों की आजीविका को बनाए रखना है एवं इसकी धार्मिक आस्था की पवित्रता को भी बनाए रखना है इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गंगा के साथ-साथ अपने आस-पास के क्षेत्रों की स्वच्छता को भी बनाए रखना है इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र युवराज ने भी छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस से आग्रह किया कि नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्यों को सफल बनाने हेतु हमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा l
कार्यक्रम में नमामि गंगे समिति के डॉक्टर पद्मा वशिष्ठ डॉक्टर सत्येंद्र कुमार डॉक्टर जयेंदर सजवान डॉक्टर गुरुपद गुसाईं डॉ अरविंद रावत हरीश मोहन छात्र संघ प्रतिनिधि प्रतिनिधि विकास का शाह, सत्य रूपा भट्ट अनामिका रावत मणिका तथा महाविद्यालय के अधिकांश छात्र छात्राएं उपस्थित रहे