लोकतंत्र खतरे में.आजादी से वंचित नही कर सकती मोदी सरकार -भारतीय युवा कांग्रेस उत्तरकाशी.

Uk live
0

वीरेंद्र सिंह नेगी 

उत्तरकाशी : उत्तराखंड युवा कांग्रेस के  आव्हान पर आज उत्तरकाशी युवा कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय उत्तरकाशी पर पोस्टकार्ड कैंपेन लॉन्चिंग कार्यक्रम किया.  जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्भोधित पोस्टकार्ड का प्रारूप जारी कर तीन प्रश्न पूछे गए।

अदानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया ?

आपके आधिकारिक दौरों के बाद अदानी को कितने ठेके मिले?

भारत की जनता को भी वो सूत्र बताएं जिसकी बदौलत आपका मित्र दुनिया में 690 स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना?



उत्तरकाशी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष  सुधीश पंवार ने कहा. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान के तहत  पूरे प्रदेश के ब्लॉक ,विधानसभा एवं जिला वार युवा पोस्टकार्ड पर अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं हस्ताक्षर कर पोस्टकार्ड को प्रधानमंत्री को प्रेषित करेंगे. आज लोकतंत्र खतरे में है अभिव्यक्ति को कुछ भी कहने की यह पूछने की आजादी से वंचित कर दिया गया है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जहां एक तरफ कोर्ट ने मानहानि के मुकदमे में सजा सुनाई वहीं दूसरी ओर हड़बड़ाहट एवं बदले की भावना से संसद की सदस्यता खत्म करदी गई . 



आज बेरोजगारी चरम पर है और साथ ही महंगाई आसमान छूती दिख रही है जिस आशा के साथ लोगों द्वारा केंद्र शासित सरकार को अपना अमूल्य वोट दिया गया था. उनको यह कहकर ठगा गया  कि उन्हें नौकरियां मिलेंगी जरूरी चीजों के मूल्य कम होंगे वह सभी आज उन घोषणाओं एवं प्रधानमंत्री  की उन बातों को पर अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है.जल्द ही जिले से बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड भेज कर प्रधानमंत्री से सवालों के जवाब पूछे जाएंगे. युवा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने को तैयार है. लोकतंत्र बचाने के लिए जो भी मुमकिन कार्य करना पड़ेगा उसको सुनिश्चित ही किया जाएगा.  

इस अवसर पर दीपक रावत , ऋषभ चौहान , योगेश डंगवाल , कन्हिया नेगी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top