तिवाड़ गांव टिहरी मे करवाई जा रही वाड वाचिंग ट्रेनिंग

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी :  सरकार द्वारा  टिहरी के तिवाड़ गांव को पर्यटन गांव घोषित किया गया है जिससे इस गांव के साथ ही आस पास के क्षेत्रों का विकास भी होगा. 

स्थानीय व पूर्व कनिष्ठ प्रमुख  कुलदीप पंवार ने कहा कि  ये एक और हर्ष का विषय है कि मेरे गाँव तिवाड़ गाँव मरोड़ा में रोजगार से जोड़ने के लिये विश्व प्रसिद्ध वॉड वाचिंग ट्रेनर अजय शर्मा  व अश्विन त्यागी  द्वारा आसपास के युवाओं को उक्त ट्रेनिग देने का प्रशिक्षण  कार्य करवाया जायेगा. 
उन्होंने कहा जो भी  युवा इस ज्ञान को  लेना चाहता है तो  क्लास आ सकता है  
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान युवाओं ,महिलाओं , ने 33 से अधिक रजिस्ट्रेशन  करवाये हैं. सुबह 7 बजे से गांव में 2 टीमें अजय शर्मा , अस्वनी त्यागी  के साथ वॉर्ड व्हीचिंग का कोर्स करने पहुचे और गांव का भ्रमण  किया जिसमे 21 से अधिक पंछियों की पहचान, फ़ोटो  व जानकारी दी.
 शर्मा जी ने कहा कि  उत्तराखंड  पर्यटन आगे बढ रहा है.  उसमे वॉड वाचिंग में बड़ी  संभावना है और रोजगार से जुड़ने का बड़ा मौका है.
 पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार ने कहा कि गांव के लोग काफी संख्या  में कोर्स को कर रहे है अब पर्यटको को रोकने के लिये नया कारण मिलेगा.
 कार्यक्रम में प्रधान सगीता देवी, पूर्व प्रधान विजय पाल नेगी, विंनोद रावत, शाकम्बरी , नरेंद्र रावत, सुरवीर सिंह, जयेंद्र सिंह, अनिता देवी, सुमित्रा देवी, साब सिंह,लक्ष्मी देवी, विपिन पंवार, नमन कंसवाल, गौरब , मूर्ति पुंडीर, अंजली,दिवंशी,दीपा देवी मौजूद रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top