Team uklive
टिहरी : गुरुवार को महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीपीएस भंडारी तथा योग प्रभारी डॉ पद्मा वशिष्ठ द्वारा किया गया.
अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से हम शरीर को स्वस्थ एवं मन को स्वच्छ रख सकते हैं.
इसी क्रम में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली ने कहा कि पूरे विश्व में योग के कारण विश्व मे हमारी एक विशिष्ट पहचान है यदि हम प्रतिदिन योगाभ्यास करते हैं तो हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं एकाग्र रहते हैं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पद्मा वशिष्ठ ने किया.
मोहन द्वारा छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया जिसमें प्राणायाम अनुलोम विलोम तथा अन्य शाररिक क्रियाएं करवाई गई.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आशा डोभाल, डॉक्टर जयेंद्र सजवान, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार , डॉ पुष्पा पवार, डॉ मीनाक्षी शर्मा, हरीश मोहन, अमित चमोली तथा 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास का लाभ लिया.


