जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने किया बौराड़ी अस्पताल का निरिक्षण

Uk live
0

Team uklive




टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल के समीप निर्माणाधीन पार्किंग स्थल, बौराड़ी अस्पताल के आवासीय भवन के रास्ते के निर्माण कार्याें एवं जिला चिकित्सालय बौराड़ी का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया।

 जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्माण कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। वहीं जिला चिकित्सालय बौराड़ी के विभिन्न कक्षों के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा स्वास्थ्य उपकरण, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। 


जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही रोगियों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिये गये। अस्पताल के बाहर कैंटीन में साफ-सफाई न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा संबंधित को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर सीएमएस जिला अस्पताल बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top