रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : होटल एसोसिएशन व ट्रैकिंग एसोसिएशन उत्तरकाशी ने जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे से मुलाकात कर वरुणावत टॉप ट्रेक निर्माण के संबंध में प्रस्ताव दिया। उत्तरकाशी शहर के मध्य जिओ ग्रिड दीवार के पीछे से वरुणावत टॉप तक के लिये ट्रेक निर्माण, मार्ग सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव दिया. जिससे देश विदेश के पर्यटक आसानी से टॉप तक चढ़ सके।
पर्यटन अधिकारी ने इस ट्रैक मार्ग को जिला योजना में सम्मिलित करने व पर्यटन प्रचार प्रसार करने के लिये हर संभव मदद की बात कही।इसके साथ ही होटल एसोसिएशन विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर के अवसर पर 30 सदस्यीय पर्यटकों के दल को V -TOP तक ट्रैकिंग, इको ट्रेल का दर्शन में कंडार देवता मंदिर दर्शन, संग्राली गांव में भ्रमण, स्थानीय भोजन पकवान, संग्राली से साइकिलिंग उत्तरकाशी तक का एक कार्यक्रम आयोजित पर्यटन विभाग के सहयोग से करेगा।
इस अवसर पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा, ट्रैकिंग एसोसिएशन सचिव मनोज रावत, दीपेंद्र पंवार, सुभाष कुमाएँ, प्रकाश भद्री साथ रहे।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
