राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत घनसाली विधायक ने लिया पचास टीवी मरीजों को पोषण सहायता हेतु गोद

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी : शुक्रवार 02 सितम्बर को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टीयू / ब्लॉक - पिलखी, घनसाली टिहरी गढ़वाल में "निक्षय मित्र / प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त भारत" के अन्तर्गत घनसाली विधायक  शक्ति लाल शाह के द्वारा 50 टीबी मरीजों को उपचार की अवधि में प्रतिमाह पोषण सहायता हेतु गोद लिया गया है। 

टीबी मरीजों को उपचार की अवधि में उचित पोषण की अति आवश्यकता होती है उक्त गतिविधि में डा० जितेन्द्र भण्डारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० श्याम विजय, प्रभारी चिकित्साधिकारी पिलखी,  कमला तोपवाल, डी०पी०सी०,  अनीता खरोला एस०टी०एस० पिलखी, डा० मंजरी, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी पिलखी आदि शामिल थे। इसके साथ ही उक्त तिथि को डा० जितेन्द्र भण्डारी, जिला क्षय रोग अधिकरी, टि०ग० के द्वारा ब्लॉक-छाम के 5 टीबी मरीजों को पोषण सहायता हेतु गोद लिया गया है एवं बालाजी सेवा संस्थान, एन०जी०ओ० के द्वारा ब्लॉक- चम्बा के 6 टीबी मरीजों को पोषण सहायता हेतु गोद लिया गया है। उक्त तिथि को "निक्षय मित्र / प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त भारत के अन्तर्गत 03 डोनर को निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया गया है। जनपद में उक्त हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी गढ़वाल के द्वारा समस्त टीबी मरीजों को पोषण सहायता दिये जाने हेतु पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top