Team uklive
टिहरी :उत्तराखंड में अभी तक का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला,जिसमें कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और कई बड़े मगरमच्छ गिरफ्तार होने बाकी हैं। इस घोटाले में NSUI शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रही है किंतु राज्य सरकार बड़े लोगों , अपने नेताओं को बचाने के लिए सीबीआई जांच से कतरा रही है।
इसलिए NSUI निर्णायक लड़ाई लड़ने जा रही है।
इसी सिलसिले में सोमवार को जिला NSUI ने पीजी कॉलेज में सरकार का पुतला फूंका.
NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि मुख़्यमंत्री, मंत्री, या बीजेपी के नेता सिर्फ अपने लोगो को नौकरी लगा कर बंदरबाट कर रहे है चोरी पकड़े जाने पर भी लीपा पोती की जा रही है. सरकार को सर्वदलीय कमेटी बनानी चाहिये थी जिससे सत्य सामने आये.
NSUI के जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट ने कहा कि युवा मेहनत करता है और बीजेपी पैसे लेकर नौकरी लगा रही है जो बढ़ा धोखा है जल्द सीबीआई जांच होनी चाहिये, जल्द ही बैठक कर आदोलन किया जायेग पुतला फूंकने वालो में पूर्व जिला अध्यक्ष NSUI कुलदीप सिंह पंवार, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई हरिओम भट्ट, तनीषा रावत, अभिजीत गुसाईं, अमन राणा, गौतम, नंदनी भट्ट, नैंसी सेमवाल, रजत चमोली, अनुज रावत, रवि बिष्ट, रंजन गिरि, सूर्यांश, गौरव नेगी, मोहित कोठियाल, आदर्श, रक्षिता, राज रावत, राजा, प्रत्यूष चमोली, अमन नेगी, शुभम, प्रिया पवार आदि उपस्थित रहे.


