अभाविप ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह

Uk live
0

Team uklive



 चम्बा : रविवार को आभविप द्वारा चम्बा के गौतम रेजीडेंसी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्दघाटन टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय,विभाग संगठन मंत्री प्रवीन असवाल,जिला प्रचारक गौरव,डॉ प्रमोद उनियाल ,गौतम सजवाण एवं नगर अध्यक्ष चम्बा डॉ अनुप सेमवाल ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद नगर मंत्री अमन सुयाल के द्वारा स्वागत भाषण से सभी छात्र/छात्राओं का एवं अतिथियों का स्वागत किया गया टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि आभविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।जो छात्रहितों के लिए लगातार संघर्ष रत रहता है।कहा कि प्रत्येक छात्र को अपना लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए छात्रों और युवाओं का पहाड़ से पलायन को रोकने के लिए  उन्होंने टिहरी में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज,पीजी कालेज, औद्यानिकी वानिकी विवि और केंद्रीय विवि खुलवाया।,विभाग संगठन मंत्री प्रवीन असवाल ने abvp के बारे में सभी को बताया व कहा कि ऐसे ही रचनात्मक कार्यक्रमों से एवं सभी कार्यकर्ताओं के बल पर ही abvp विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है। सम्मान समारोह में  विद्यार्थी परिषद द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्र/छत्राओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक गौरव,प्रदेश उपाध्यक्ष abvp डॉ भक्त दर्शन नेगी,जिला संयोजक अमन सजवाण, नगर विस्तारक प्रमेश जोशी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन सजवाण,भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्दीप रावत,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार,अंकित रमोला,दीपक गुनसोला, गौतम मखलोगा प्रिया डबराल,सोनल रावत,अंजली डबराल,पीयूष कुमाई,अमीषा ,आँचल,आयुष नेगी, दीप्ति पथरियाल, युवराज शाह,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top