रिपोर्टर : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी की मोरी ब्लाक के ग्राम लिवाड़ी गांव से 3 ट्रेकर (टूरिस्ट) पश्चिमी बंगाल के व 6 पोटर ग्राम लिवाड़ी,जखोल गांव उत्तरकाशी के खिमलोग के पास से होते हुये हिमाचल प्रदेश के छितकुल के लिए बिना परमिशन के रवाना हुये थे जो बीती सांय लगभग 4 बजे रोपिंग करते हुये खिमलोग पास मे पहुंचे.
जहाँ ट्रेकिंग दल के 1 ट्रेकर की मौत व अन्य 2 ट्रेकर घायल हुए है. आपदा परिचालन केंद्र किन्नौर द्वारा बताया गया है कि सभी पोर्टर सुरक्षित है. 3 पोटर छितकुल पहुँच चुके हैं तथा 3 अन्य पोटर जो ट्रेकर व
मृतक ट्रेकर के साथ खिमलोग के पास ही रुके हैं.
इधर आज तड़के उक्त ट्रेकर (टूरिस्ट) तथा पोटरो की खोजबीन,रेस्क्यू कार्य हेतु हिमाचल प्रदेश के जनपद किन्नौर के चिटकुल ग्राम सभा से पुलिस के 10 जवान,आई0टी0बी0पी0 के 10 जवान तथा होमगार्ड के 10 जवान उक्त घटना स्थल हेतु रवाना हो चुके हैं.
जिस ट्रेकर की मौत हुई है उसका नाम सुजोय दुले है जबकि नरोत्तम ज्ञान,सुब्रतो विश्वास सुरक्षित हैं. जिनमे नरोत्तम चितकुल पहुंच चुका है. इस ट्रेकिंग दल में पोर्टर उत्तरकाशी मोरी के हैं जिनमे कल्याण सिंह,नैन सिंह,देव राज,प्रदीप,जयेंद्र सिंह ग्राम लिवाड़ी व देव राम जखोल गांव से है.


