नेशनल हाईवे 94 नरेंद्रनगर के पास जमीन खिसकने के कारण लगातार खोखला होने के कारण भारी वाहनों के लिए किया गया बंद

Uk live
0

Team uklive



 टिहरी : नेशनल हाईवे 94 नरेन्द्र नगर में होटल चाचा भतीजा  के पास नीचे से भारी बारिश के कारण जमीन खिसकने के कारण लगातार खोखला हो रहा है अतः यह मार्ग सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों के लिये पूर्ण रुप से बन्द किया गया है, अतःभारी वाहन निम्न वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे ।

वैकल्पिक मार्ग –1- ऋषिकेश से चंबा जाने वाले भारी वाहन ऋषिकेश से देवप्रयाग-हिंडोलाखाल से टीपरी – कोटी होते हुए चंबा  व इससे आगे जा सकते हैं । 

2- ऋषिकेश से चम्बा जाने वाले भारी वाहन देवप्रयाग – मलेथा – दुगड्डा- पीपल डाली – कोटी होते हुए चम्बा व इससे आगे जा सकते हैं।

3- चम्बा से ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहन वाया धनौल्टी – मसूरी बाईपास – देहरादून होते हुए जा सकते हैं। 

अतः आप सभी लोगों से अपील की जाती है कि पुलिस द्वारा बताये गये वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top