रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : नशामुक्त उत्तराखण्ड, मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु जनपद उत्तरकाशी के एस0पी0अर्पण यदुवंशी लगातार प्रयासरत कार्य करते दिख रहे है। दिनोदिन युवाओं में बढ रही नशे की दुष्प्रवृत्ति को लेकर वह उत्कंठित हैं। समाज व युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने हेतु उनके द्वारा उत्तरकाशी में नशे के विरुद्ध जंग छेड़ी हुई है, जिसमें उत्तरकाशी पुलिस एक ओर नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जनजागरुकता अभियान चलाकर समाज को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक कर रही है।
एस0पी0 उत्तरकाशी एवं सी0ओ0 ऑपरेशन प्रशान्त कुमार द्वारा रा0 आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी व महर्षि विद्या मन्दिर ज्ञानसू उत्तरकाशी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को समाज में बढ रहे, नशे के दुष्प्रभाव व कुरीति के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। एसपी उत्तरकाशी द्वारा छात्र/छात्राओं को बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में नशा लगातार बढता जा रहा है, आये दिन युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं जो कि बेहद चिंता जनक स्थिति है, नशा न सिर्फ व्यक्ति विशेष को तबाह करता है बल्कि नशे का आदी व्यक्ति अपने साथ-साथ अपने घर परिवार को भी ले डूबता है,
इसलिए हम सभी को नशे की कुरीति से बहुत दूर रहना है साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करना है। सभी बच्चे सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर अपना ध्यान अपने भविष्य पर केन्द्रित करें। जनजागरुकता शिविर में सी0ओ0 ऑपरेशन द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप्प की विस्तृत जानकारी देकर एप्प को इंस्टॉल कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु बताया गया। पुलिस द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों, बाल भिक्षावृति, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, महिला एवं साईबर अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई, किसी भी प्रकार का साईबर वित्तीय अपराध होने पर तुरन्त 1930 पर सूचना देने हेतु बताया गया।
इस दौरान पुलिस द्वारा बच्चों को आपातकालीन नम्बर 112 की भी जानकारी दी गई तथा बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव व ऑपरेशन मुक्ति से सम्बन्धित पम्पलेटस भी वितरित किये गये।
जनजागरुकता शिविर में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ सहित स्कूल के अध्यापक गण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।