स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13900 फिट की ऊँचाई पर स्थित गिडारा बुग्याल टोप पर लहरायेगा तिरंगा

Uk live
0

Team uklive



दयारा बुग्याल पर्यटन समिति के बाद गिडारा बुग्याल पर्यटन समिति ने लिया गिडारा बुग्याल में स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला सन्दीप राणा अध्यक्ष गिडारा बुग्याल हिमालय पर्यटन एवं पर्यावरण उत्थान समिति ने बताया कि 15 अगस्त को 13900 फीट की ऊँचाई पर स्थित गिडारा बुग्याल टोप पहुंचकर कर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे। 

उन्होने बताया गिडारा बुग्याल बहुत ही रमणीक बुग्याल है जो दयारा बुग्याल से भी बडा़ बुग्याल है  साथ ही जनपद उत्तरकाशी के बुग्याल की सुदरता में प्रथम स्थान रखता है।

उनका कहना है इस बुग्याल का आनंद लेने कयी पर्यटक आते हैं विगत 5 सालों से यहां आने वाले सैलानीयों की संख्या में खाफी इजाफा हुआ है जिससे भंगेली गांव वासियों को काफी रोजगार मिला है जिससे प्रेरित होकर लोग आगे बढ़ रहे हैं जिसका परिणाम भंगेली गांव में 15 होम स्टे पंजिकृत हो चुके हैं।

उनका कहना है यदि इस बुग्याल पर साशन प्रसाशन काम करता है तो आने वाले समय में पूरे क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा उन्होने कहा शासन प्रशासन स्तर पर वह इस बुग्याल में मूलभूत सुविधाओं के लिए पत्राचार के माध्यम से कयी बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन शासन प्रशान स्तर से कोई सहयोग नहीं मिला। 

वह निरंतर सरकार से मांग कर रहे हैं-

1.भंगेली से गिडारा बुग्याल मार्ग निर्माण किया जाये। 

2. गिडारा बुग्याल को उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर अंकित किया जाये। 

3. गिडारा बुग्याल को उत्तराखंड पर्यटन स्थल घोषित किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top