हर घर तिरंगा के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने ली बैठक

Uk live
0

Team uklive


  टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के मार्गदर्शन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘हर घर तिरांगा‘ कार्यक्रम के तहत आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारियो के साथ बैठक की गई तथा  तिरंगा दिया गया। इस मौके पर सीडीओ द्वारा सभी कार्मिकों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जाने, ‘हर घर तिरंगा‘ को लेकर कर्मचारियों का दायित्व आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा‘ के अन्तर्गत जनपद के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है, आशा है कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष हम उससे अधिक घरों में तिरंगा फहराने में सफल होंगे।

   इस अवसर परियोजना निदेशक पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों यथा युवा कल्याण, संख्याधिकारी, सेवायोजन, डीआरडीए, लघु सिंचाई, अल्प बचत एवं समाज कल्याण विभाग साहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top