भारी वर्षा के चलते गंगोत्री राज्य मार्ग कंही खुले कंही बंद

Uk live
0

वीरेंद्र नेगी 



उत्तरकाशी : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार वर्षा होने से पहाड़ी राज्य मार्ग आये दिन बंद होते जा रहे है. जिससे यातायात कर रहे लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस परेशानी को दूर करते हुए बीआरओ इन मार्गो को खोलने में जुटा है. 


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  हेल्गुगाड सुबह 7 बजे से बंद हो रखा है. लगातार पहाड़ी से भूसंख्लन होने से गंगोत्री मार्ग बंद है. बीआरओ द्वारा लगातार इसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है.  भूस्खलन होने के कारण कार्य नही हो पा रहा है।सांय तक खुलने कि बात कहीं जा रही है. 


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  बंदरकोट के पास सुबह मलवा आने के कारण अवरूद्ध हुआ।बीआरओ  द्वारा यंहा मार्ग खोल दिया गया है. NH94 धरासू बेंड के पास मार्ग अवरुद्ध हुआ । राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH 94 धरासू खोल दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top