शिक्षक को किया गया सम्मानित ,अपनी वेतन से कर रहे विद्यालय की साज सज्जा

Uk live
0

Team uklive




टिहरी : विकासखंड चम्बा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा के प्रधानाध्यापक विजय सिंह विद्यालय की साज सज्जा अपनी वेतन से कर रहे हैं, यहां तक कि विद्यालय के लिए कम्प्यूटर स्वीकृत करवाया तो बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने के लिए एक प्रशिक्षित महिला श्रीमती मनीषा देवी को अपनी वेतन से 1500 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक दे रहे हैं ताकि छात्रों को कम्प्यूटर सीखने में कोई परेशानी नहीं हो साथ ही उतने समय में वह स्वयं दूसरी कक्षाओं में पठन पाठन कर सकें। उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने आज विद्यालय में जा कर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व अभिभावकों के साथ मिलकर माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमति अनिता देवी ने कहा कि प्रधानाध्यापक विजय सिंह के सहयोग से छात्र कम्प्यूटर में काफ़ी कुछ सीख चुके हैं । उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि कक्षा कक्षों में बच्चों के लिए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल है जिसके माध्यम से बच्चे खेल खेल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।कक्ष में दीवार पर टेलीविजन लगाया गया है ताकि  बच्चों की रुचि बढ़ेगी । इस अवसर पर सहायक अध्यापिका श्रीमति अनिता देवी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सम्मान कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता उम्मेद सिंह, कलम सिंह कुट्टी, अध्यक्ष श्रीमति अनिता देवी, कम्प्यूटर प्रशिक्षक श्रीमति मनिषा, अभिभावक गजेन्द्र सिंह, श्रीमती रीता, श्रीमती पूनम सहित प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top