Team uklive
टिहरी : बौराड़ी में मोदी @ 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी नामक पुस्तक की चर्चा हेतु गोष्टी आयोजित की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि पहली बात तो वर्तमान सरकार के नेतृत्व के उद्देश्यों के बारे में रहीं निःसंदेहता ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना छुट्टी लिये जिस कर्मशीलता से , विलक्षण निष्ठा से काम कर रहे हैं , उसके लिए सर्वसामान्यों के मन में भी आस्था और आदर है । मोदीजी के पास उनके हर कृत्य के पीछे रहा कार्य कारण भाव स्पष्ट है । उनके पास हर दिन का हिसाब तैयार है । उनका किसी भी व्यक्तिगत , परिवार संबंधी अथवा विशिष्ट समाज घटकों तक मर्यादित , ऐसा कोई स्वार्थ प्रेरित ' एजेंडा ' नहीं है , इस बारे में सामान्य व्यक्ति आश्वस्त है । इसलिए एक तरफ मोदी औरों को हिसाब पूछने की क्षमता कायम रखे हुए हैं और दूसरी तरफ विरोध के लिए विरोध करनेवालों की नौटंकी को लोग समझते हैं । कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता सुशील बहुगुणा ने विषय को समझाते हुए कहा कि मोदी पर लिखी गई पुस्तक मोदी @ 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी को समझने के लिए मोदी के पिछले 30 वर्षों को समझना होगा । जब वे हिमालय में साधना करने के बाद देश को जानने के एक आयोजन के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक की वर्षो लंबी यात्रा पर निकलते हैं । इतिहास में वर्ष 2014 का विशेष महत्व है । 2014 में मोदी के सत्तासीन होने के साथ ही लोगों में पुनर्विश्वास जागृत हुआ और आज देश हर क्षेत्र में प्रगति के मार्ग पर तेजी से बढ़ रहा है । उन्होंने पुस्तक सहित मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत जिला उद्यान अधिकारी चंडी प्रसाद डबराल द्वारा वंदे मातरम गीत के साथ किया गया । कार्यक्रम अध्यक्ष जी ने कहा कि वे सरकारी अधिकारी पद से सेवानिवृत हुए , और मोदी जी के कार्यों से प्रभावित हो उन्होंने देश सेवा का व्रत लिया है उन्होंने आवाहन किया कि कठोर तपस्या और त्याग से ही बड़े लक्ष्य हासिल होते है । हमें कड़ी मेहनत कर अपना सर्वश्रेष्ठ देना है । कार्यक्रम मे स्वागत भाजपा जिला महा मंत्री गोविंद रावत ने किया। कार्यक्रम का संचालन बालकृष्ण भट्ट ने किया ।
इस अवसर पर विकासखंड जाखनीधार प्रमुख सुनीता देवी , चम्बा प्रमुख शिवानी बिष्ट, अनिता कंडियाल, जगदम्बा रतूड़ी, नागरिक मंच के सुन्दर लाल उनियाल ,कमल सिंह महर भाजपा के दिनेश डोभाल, शीशराम थपलियाल, सतवीर पुंडीर , जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अबरार अहमद,हर्षमणि, रामलाल नौटियाल, अनुसूया नौटियाल,असगर अली, पंकज बारवान, बिमला खंडका राखी राणा गोपीराम चमोली सेवनिवृत मंजू चंद मीना सेमवाल मयंक जुयाल तोफिक अहमद लक्ष्मी रावत अनिता पैन्यूली सुनीता शाह गुड्डी रावत विजेंद दत्त आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथियों को आंवला का पेड़ व शाल देकर सम्मानित किया गया।