आजादी के अमृत महोत्सव पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Team uklive




टिहरी   : नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर ब्लॉक टिहरी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव स्वच्छता पखवाड़ा हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजकीय ईटर कालेज दौक सकलाना में पेटिग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने पेटिग में राष्ट्रीय ध्वज, महापुरुष चित्र एव निबंध प्रतियोगिता में आजादी के अमृत महोत्सव, स्वच्छता पखवाड़ा, हरेला आदि विषयों पर विचार लिखे। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अशिका कैन्तुरा द्वतीय स्थान अनुजा कैन्तुरा   तृतीय स्थान सुचिता पंवार  तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान  किरन द्वतीय स्थान सलोनी तृतीय स्थान निकिता सब सीनियर में प्रथम स्थान सुमित पंवार द्वतीय स्थान योगेश सिंह तृतीय स्थान किरन रहे प्रधानाचार्य श्री रामाऔतार द्वारा छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान एव प्रतियोगिता के बिषय के विषय में जानकारी दी तथा छात्र छात्राओं को बताया कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मना रहा है और विभिन्न  प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी दी। 


शिक्षक गिरिश चंद डगवाल द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की टीम का धन्यवाद दिया कि वह आज हमारे विघालय में छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता करायी और आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिता के लिए समय समय पर विघालय में आते रहेगे उनहोंने कहा छात्र छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उनहे सही मंच और राह दिखाने की आवश्यकता है। 

ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने बताया कि छात्र छात्राए हर घर तिरंगा अभियान के बारे में अपने आस पास लोगों को जागरूक जरूर करे और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में  संजय सेमवाल, रणवीर सिंह,  रामलला दनियाल,  बशु चौहान,  उषा चमोली, कुवर सिंह राणा यशोदा शार्मा  रमेश पंवार  रोहित, मतेद्र सिंह, सदीप मनवाल उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त