टिहरी ब्यापार मण्डल ने शहर की प्रमुख समस्याओ को लेकर विधायक के साथ की बैठक

Uk live
0

Team uklive




 नई टिहरी : मंगलवार को ब्यापार मण्डल नई टिहरी ने ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल की अध्यक्षता मे विधायक  सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे ब्यापारीयों ने विधायक का सम्मान करते हुये टिहरी की प्रमुख समस्याओ को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा. 

टिहरी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने मंच संचालन करते हुए कहा कि टिहरी जब से प्रकाश मे आया है तब से आज तक टिहरी मे ब्यापारीयों के हित मे कुछ भी नही हो पाया. 

आज ब्यापार टिहरी मे अधिकारीयों की विकासपरक सोच के ना होने के कारण ठप्प हो गया है जिस कारण ब्यापारी आज पलायन की ओर अग्रसर है. 

ब्यापार मण्डल ने अपनी प्रमुख मांगो मे ढाईजर मे  इको पार्क निर्माण, टिहरी - कोटी रोपवे का सेंटर टिहरी आईटीआई के पास मे स्थापित करने, टिहरी मे मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाना, टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को NIT का दर्जा दिलवाना, चम्बा - कोटी मार्ग को वन वे करवाना जैसी मुख्य मांगे शामिल हैं. 


विधायक किशोर उपाध्याय ने सभी मुख्य मांगो को लेकर आश्वासन दिया और जल्द बौराडी, नई टिहरी ब्यापार मण्डल बैठक बुलाने की बात कही. 

इस मौके पर ब्यापार मण्डल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जयेन्द्र पंवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पवन कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष, भरत सिंह उपाध्यक्ष, विजय सिंह नेगी उपाध्यक्ष, हुकुम रावत उपाध्यक्ष, रमेश पांडे संयुक्त मंत्री, सुरेंद्र मंत्री, मुकेश मंत्री, भरत राणावत को मंत्री नियुक्त किया है. 

कार्यक्रम मे बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, अब्दुल अतीक, कर्म सिंह तोपवाल, प्रकाश डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली,  मायाराम थपलियाल, राकेश लाम्बा, डॉ प्रमोद उनियाल, हरी कृष्ण लाम्बा, स्वयंवर चौहान, ट्विंकल रतूड़ी, मनीष नौटियाल, अरुण सेमवाल, सोनी, रामप्रकाश सेमवाल, अनिल जैन,जयपाल तोपवाल,  सुधीर जखमोला, असगर अली, बलजीत बहल, सहित काफी संख्या मे ब्यापारी उपस्थित रहें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top