रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा आगामी ईद पर्व को सकुशल/शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कोतवाली उत्तरकाशी में पीस कमेटी /कोतवाली क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सभी से पर्व को शान्ति सौहार्द्ध पूर्वक एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने के बारे में अवगत कराया गया।
कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अफवाहों से बचने के साथ ही सभी से पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहोयग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर व0उ0नि0 मोहन कठैत सहित अन्य अधिकारीगण/ कोतवाली क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.


