Team uklive
प्रतापनगर : मंगलवार को नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेल्यागांव भेलूंता के विद्यालय भवन में प्री प्राइमरी "बाल वाटिका कार्यक्रम" का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं रिबन काटकर किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला एवं जिला पंचायत सदस्य प्रमिला उनियाल व पूर्व जिला पंचायत मुरारी लाल खण्डवाल की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नेगी ने कहा की पलायन जैसे गंभीर समस्या को पहाड़ में शिक्षा के मजबूत ढांचे से रोका जा सकता है। शिक्षक छात्र के भविष्य का सृजनकर्ता होता है, उन्हें जरूरी है कि छात्रों के कौशल का आंकलन कर स्वरोजगार की धारा से जोड़ने का प्रयास करे।
पहाड़ में उद्यम को बढ़ावा देने के लिए पहाड़ जैसी चुनौतियां हैं, ऐसे में चाहिए कि सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार व स्वरोजगार हेतु बुनियादी मजबूती प्रदान करे, जिससे कि रोजगार के लिए पलायन कर रहे युवा पहाड़ों में रुक सकें।
दिनोदिन बढ़ रहे पलायन से निश्चित रूप से पहाड़ और मैदान में जल्द ही बड़ी असमानता आ जाएगी, जो कि गंभीर समस्या है। इसका चिंतन मनन करने की आज अतिआवश्यकता है। अगर डबल इंजन की सरकार में यह संभव नहीं हो सकेगा तो अन्य के लिए समाधान करना मुश्किल सा होगा।
बाल वाटिका कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीना देवी, सावित्री राणा, सुशीला देवी, सोना पवार, प्रवीणा, लक्ष्मी, जुप्पा देवी समेत ग्राम प्रधान दिनेश जोशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत रविता देवी, कंचन खण्डवाल, छात्र संघ अध्यक्ष जयवीर खण्डवाल, प्रताप सिंह राणा, त्रिलोक सिंह राणा, कुशाल सिंह रावत, विजय राणा, अनिल जोशी, अरविंद राणा, विशाल मणि जोशी, भादर सिंह राणा, जसपाल राणा, राजेंद्र राणा, विजय प्रकाश जोशी, मनीष राणा, राहुल राणा, पंकज खण्डवाल आदि उपस्थित रहे।


