जागरूकता अभियान का किया आयोजन

Uk live
0

 Team uklive




ऋषिकेश : रविवार को  हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल में 'ईशा फाउंडेशन' के संस्थापक सद्गुरु जी के नेतृत्व में चलने वाले मिट्टी बचाओ अभियान(save soil )का उनके वॉलिंटियर्स के द्वारा   जागरूकता अभियान  का आयोजन किया ।कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती जी की दीप प्रज्वलित कर के प्रार्थना द्वारा किया गया ।  उसके पश्चात  सौमन सिंह के द्वारा संबोधित करते हुए अपनी धरती की गिरती हुई  गुणवत्ता के बारे में सभी को अवगत कराया एवम् इसके सुधार के लिए भी अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने पर जोर दिया एवम् धरती की गुणवता को बढ़ाने के लिए भी उपाय बताए।कार्यक्रम में रोटरी क्लब से  हिमांशु अग्रवाल,  अशोक जैन  डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री इनरव्हील क्लब  सुजाता आहूजा, ऋषिकेश सेक्रेट्री ऋतु असुजा, कोषाध्यक्ष  स्नेह जैन एवम् अन्य कई मेंबर्स ने भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। विद्यालय की प्रधानाचार्या  ज्योति सरन, रेनू सरन,  सभी शिक्षक गण व विद्यार्थियों के द्वारा आने वाले समय में भी इस अभियान से जुड़कर  'Save Soil' के प्रति अपना योगदान देते रहेंगे का प्रण लिया।


विद्यालय प्रबंधन समिति सभी वोलेंटियर्स एवम् बाइकर्स के इस सराहनीय कार्य की दिल से प्रशंसा करते हुए भविष्य मे भी ऐसे कार्यक्रमों के साथ जुड़े रहने का संकल्प लेते हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top