प्रशासन ने चलाया यात्रा पड़ावों पर सफाई अभियान

Uk live
1

वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के निर्देशों-क्रम में चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यात्रा पड़ावों के मुख्य मार्गों, यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग तथा यमुनोत्री धाम में घाटों के किनारे वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया. यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग में नियमित सफाई कर्मियों द्वारा साफ- सफाई की जा रही है. 


यमुनोत्री धाम पैदल यात्रा मार्ग के सफाई व्यवस्था को देखते हुये घोड़े खच्चरों के लीद हेतु जिला पंचायत द्वारा घोड़ों व खच्चरों पर बैग लगवाये गये है. जिससे यात्रा मार्ग में घोड़ों - खच्चरों की लीद आदि सफाई व्यवस्था परस्पर बनी हुयी है. वहीं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भी घोड़े- खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. 

बिमारी से ग्रसित घोड़े - खच्चरों को कतई भी यमुनोत्री धाम में नहीं भेजा जा रहा है.  


जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यात्रा मार्गों, धामों में स्नान घाटों, होटलों, शौचालयों आदि स्थानों में सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए है.  जिसके अनुपालन में सम्बन्धित विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुये. गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम में समय- समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ- सफाई की जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

  1. शासन प्रशासन की तरफ से यमुनोत्री धाम के बारे सफाई अभियान के बारे जितना कुछ कहा गया है हकीकत में उतना धरातल पर नहीं हो रहा है यमुना के किनारे चारो तरफ गंदगी गंदगी फैली हुई है घोड़े खच्चर की लिद से रास्तों की हालत बहुत गंभीर है और कई लोग इस गंदगी से संक्रमित होते जा रहे हैं शासन प्रशासन के द्वारा वादे सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहते हैं समाजसेवक देवभूमि उत्तराखंड

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !