Team uklive
देवप्रयाग : मंगलवार प्रातः चार बजे शिव मूर्ति के पास ईटों से भरा हुआ एक ट्रक यूके 17ca4385 गधेरे में गिर गया जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। यह ट्रक रुड़की से ईंट लेकर श्रीनगर की ओर जा रहा था ट्रक में 3 लोग सवार थे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 के माध्यम से घायलों को सीएचसी देव प्रयाग पहुंचाया।
दुर्घटना मे नौशाद पुत्र शब्बीर उम्र 45, नईम अब्बास पुत्र मंगता हसन उम्र 42 ,निवासीगण जैनपुर जिंजोरी थाना मंगलोर, हरिद्वार शामिल है.
वहीं हसनअब्बास पुत्र जियाउल हसन उम्र 27 ,निवासी शर्की, सिरसि देहात संभाल उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई.


