Team uklive
टिहरी : टिहरी ब्यापार मण्डल ने मंगलवार को एक स्थानीय होटल मे सेल के नाम पर राजस्थान से आये लोगों का विरोध करते हुए उन्हें चार दिन मे होटल खाली करने एवं ऐसा ना होने पर पुरजोर विरोध की हिदायत दी.
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि टिहरी मे पहले ही ब्यापार चौपट है रही सही कसर ऑनलाइन मार्केट ने खत्म कर दी. ऐसे मे ब्यापारी सेल टेक्स, इनकम टैक्स के साथ ही भवन, दुकान का किराया, बिजली, पानी का बिल कहा से भरेगा.
ब्यापारी यहां से निरंतर पलायन करने को मजबूर है.
नेताओं से लेकर प्रशासन तक ब्यापारी हित मे नही है ऐसे मे अगर बाहर से लोग आकर होटल मे कमरा /हॉल लेकर सेल के नाम पर सामान बेचेंगे तो ब्यापारी क्या करेगा.
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि टिहरी ब्यापार मण्डल फेरी वालों पर पूर्ण विराम लगाएगा साथ ही ऑनलाइन पर भी जल्द ब्यापार मण्डल बैठक कर फैसला लेगा.
विरोध दर्ज करने वालों मे ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, जिला संगठन मंत्री मायाराम थपलियाल,उपाध्यक्ष हुकुम रावत, हीरा नेगी, प्रकाश डोभाल, नरेश बिष्ट, जयेन्द्र पंवार, मुकेश सहित ब्यापारी उपस्थित रहे.


