हरीश रावत का पौड़ी के गुलदार प्रभावित इलाके का दौरा भाजपा सरकार के सीएम और मंत्रियों पर राजनीतिक तमाचा

Uk live
0

 रिपोर्ट:भगवान सिंह पौड़ी


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के पॉबो ब्लाक के  गुलदार प्रभावित भट्टीगाँव और सपलोड़ी का दौरा किया ।पिछले एक महीने में इस इलाके में गुलदार ने दो महिलाओं को मार डाला है,हरीश रावत ने यहां पहुंचकर मृतक महिलाओं के परिजनों को सांत्वना दी और अपने स्तर से परिवारों को आर्थिक मदद भी भेंट की।हरीश रावत का श्रीनगर विधानसभा के इस इलाके में पहुंचना सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल और स्थानीय विधायक/मन्त्री धन सिंह रावत पर एक राजनीतिक तमाचा भी माना जा रहा है,क्योंकि गुलदार द्वारा लगातार दो महिलाओं को मार डालने के बावजूद किसी ने भी इस इलाके का दौरा करने की जहमत नहीं उठायी!जिससे भाजपा नेताओं की संवेदनहीनता साफ़ दृष्टिगोचर हो रही है।एक तरह से हरीश रावत ने भाजपा नेताओं को यह एहसास जरूर करा दिया है की वह आज भी वह पहाड़ के बड़े नेता के रूप में स्थापित है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top