Team uklive
टिहरी : दैनिक श्रमिकों का विनियमितीकरण की मांग करते हुए वन श्रमिकों को काफी साल हो गए परन्तु सरकार ने अभी तक इनका एक बार का विनियमितीकरण नही किया है जिस कारण कई लोग विनियमितीकरण की मांग करते हुए ही रिटायर हो रहे हैं जिनमे से आज दैनिक श्रमिक उदय सिंह रावत जो कि साठ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं का रिटायरमेन्ट हो गया.
उदय सिंह रावत को 8213 रूपये तनख्वाह मिलती थी जिससे उनके परिवार का गुजारा चलता था.
आज रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने दैनिक श्रमिक कर्मचारी उदय सिंह रावत को 60 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर सम्मानित करते हुए उनको बिदाई दी.
विदाई देने वालों मे रेंज अधिकारी के साथ ही उत्तराखंड वन श्रमिक संघ के अध्यक्ष जय सिंह कंडारी, महामंत्री रमेश थपलियाल, विजय जुयाल, दीपक रजवार, संगीता, रोशन लाल, विकास बहुगुणा, जगपाल सिंह, राजेंद्र पंवार उपस्थित रहे.


