रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : आज सुबह गंगोत्री धाम में गंगा में स्नान करते समय एक श्रद्धालु तेज बहाव में बह गया. श्रद्धालु मध्य प्रदेश का रहने वाला था. जो सुबह स्नान करते समय गंगा नदी में बहा गया. गंगोत्री धाम में गंगा नदी (भागीरथी )में स्नान करते हुए समय अचानक तेज बहाव में बह गया था. जिसे प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन किया गया.
वंही गंगा पुरोहित संजीव सेमवाल का कहना है. जंहा दूर दराज से श्रध्यालु माँ गंगा के दर्शन के लिए आते है. उनके साथ इस प्रकार की घटना होना बड़ी दुःख की बात है. गंगा पुरोहित ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा. गंगा के दोनों तरफ सुरक्षा की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए. जिससे ऐसी घटना फिर कभी ना हो.
परिजनो में भाई व बहन तथा अन्य गांव के लोग साथ में थे घटना के समय बहन मौके पर ही उसके साथ खड़ी थी. परिजनों द्वारा बताया गया कि वह थोड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ था. और स्नान के बाद कपड़ों सहित आगे चला गया जिसके चलते वह तेज बाहों में बह गया. परिजनों द्वारा बताया गया है यमुनोत्री से भी दर्शन करके आये थे. पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान जारी है ।
संजीव सेमवाल. गंगा पुरोहित


