21 जून को 8वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर

Uk live
0

वीरेंद्र नेगी 




 उत्तरकाशी : जनपद में आगामी 21 जून को  8वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर है।जिले में छह चिन्हित स्थान यथा राजकीय इंटर कालेज मोरी,डुंडा,बड़कोट, चिन्यालीसौड़ एवं निरंकारी सत्संग भवन पुरोला और राजकीय कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में योग कार्यक्रम आयोजित होगा।  15 से 20 जून तक बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

जिसमें कोई भी नागरिक आकर योगाभ्यास का लाभ ले सकेंगे।



जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने  योग दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर त्रुटि रहित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी को दिए है। जिलाधिकारी ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अन्य विभागों का भी सहयोग लेने को कहा है।


जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी रत्नमणि भट्ट ने बताया कि 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की थीम " योगा फोर ह्यूमैनिटी" कार्यक्रम के तहत योगाभ्यास किया जायेगा। पंचकर्म हाल में योगाभ्यास कार्यक्रम गतिमान है। 


15 जून से एक सप्ताह तक बालिका इंटर कालेज में प्रातः 7 से आठ बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 21 जून को जिले के सभी विकासखंडों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top