रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : यमनोत्री धाम में ट्रैफिक जाम फॅसे बुजुर्ग श्रदालु की तबीयत बिगड़ी, पुलिस जवान ने श्रदालु कि तबियत खराब होते देख पहुंचाया मोटरसाइकिल से अस्पताल.यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर केसारी खड्ड नौगांव के पास में कल बूंदी, राजस्थान से चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की बस ट्रैफिक जाम में फंस गई थी, जिस दौरान बस में सवार एक बुजुर्ग यात्री रामशरण गौतम की तबीयत अचानक खराब हो गयी, मौके पर ड्यूटी में तैनात उत्तरकाशी पुलिस के जवान धर्मेन्द्र परमार द्वारा अतिथि देवो भवः के स्लोगन को चरितार्थ करते हुये मानवता का परिचय देकर बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी मोटर साइकिल से तत्काल CHC नौगांव ले जाकर उपचार करवाने के बाद उनके बस तक वापस छोड़ा गया।
समस्त यात्रियों ने पुलिस जवान का आभार प्रकट करते हुये उत्तराखंड पुलिस के मानवीय चहेरे की प्रशंसा की गयी।


