आखिरकार सरकारी संपत्ति चोरी कर रहा गैंग चढ़ा पुलिस के हाथ

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



   टिहरी : एसएसपी  नवनीत भुल्लर के निर्देशन में जनपद में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत  यात्रा मार्गों पर सघन चैकिंग की जा रही है ।

     इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर के नेतृत्व में थाना कीर्तिनगर पुलिस द्वारा दुगड्डा-नई टिहरी मार्ग पर रैकी के दैरान स्थान ग्राम चौकी-डागर के समीप 07 संदिग्ध व्यक्तियों को सड़क किनारे लगे क्रेश-बैरियरों को उखाड़कर चोरी करते हुये मय 48 उखड़े हुये क्रेश-बैरियर सहित गिरफ्तार किया गया.
 जिस सम्बन्ध में कोतवाली कीर्तिनगर पर भादवि की सुसंगत धाराओं में मु0अ0सं0 12/2022 पंजीकृत किया गया है । पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से सड़क किनारे लगे क्रेश-बैरियरों को चोरी कर मुनाफा कमाते थे ।

एसएसपी ने बताया महफूज पुत्र रहमान अली निवासी मालगाँव थाना कालीगंज उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी जाबिर अंसारी दूधवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार एवं इरशाद पुत्र शौकत निवासी घिस्सूपुरा पदार्था उर्फ धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार, खलील पुत्र हनीफ, नवाजीश पुत्र नसीम निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार, शौकीन पुत्र नसीम निवासी ग्राम कटारपुर अलीपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार, गुरुमुख पुत्र सागर सिंह निवासी ग्राम टांडा थाना मण्डावली बिजनौर, अजय पुत्र जगमोहन निवासी ग्राम कोट्टा थाना नागल जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है. 
चोरो से क्रैश बैरियर 48 नग लोहे के (कीमती- 800000/-रु0), 17000/-रु0 कैश, वाहन संख्या- UK 08 V7116 (कार टाटा मान्जा), वाहन संख्या- UK 07 AQ 7818 (कार आई0-20) बरामद किये गए हैं. 

चोरो को पकड़ने मे SHO  चन्द्रभान सिंह अधिकारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक धनराज सिंह बिष्ट,  उपनिरीक्षक रविन्द्र जोशी- चौकी प्रभारी दुगड्डा, हेड कांस्टेबल 39 शेर सिंह,  कानि0 348 सन्दीप कुमार,  कानि0 339 सूर्यकान्त भण्डारी, कानि0 342 सन्दीप कुमार, होम गार्ड  प्रवीण भण्डारी, होम गार्ड सन्दीप कुमार शामिल रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top