Team uklive
ऋषिकेश : हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल के छात्र ने अंडर-18 में जीता गोल्ड मेडल एचएचएमएस की कोच पूजा गुसाईं के प्रशिक्षण में वंश पवार ने अंडर-18 एथलेटिक्स में लंबी कूद में स्वर्ण पदक अपने नाम किया साथ ही दो और छात्रों ने अंडर -16 मैं 100 मीटर बहुत सराहनीय प्रदर्शन किया। SAF द्वारा दो दिवसीय (05/05/22 एवं 06/05/22) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून विशाल आयोजन किया गया.
स्कूल प्रशासन ने एचएचएमएस की उपलब्धि के लिए अपने खेल कोच और छात्रों को बधाई दी और यह भी आश्वासन दिया कि स्कूल प्रशासन शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान देगा और अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग पूरा प्रदान करेगा।