डॉक्टर पूजा ने अपनी शादी मे किया कॉकटेल का बहिष्कार

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



टिहरी : दून मेडिकल कॉलेज मे कार्यरत बौराड़ी निवासी टी एच डी सी मे कार्यरत शक्ति प्रसाद चमोली की पुत्री  पूजा ने कहा कि हमे चिकित्सा क्षेत्र मे जानकारी है कि शराब या नशा स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है । आमजन के लिए डॉक्टर भगवान् होता है और बात शादी मे शराब परोसने की हो तो जो स्वास्थ्य के लिए जो हानिकारक हो वह हम कैसे परोस सकते हैं?पूजा के पिता जो टी एच डी सी मे एक अच्छे पद पर हैं का कहना है कि मेरे द्वारा अपनी बेटी की शादी मे शराब न परोसने से मेरे अधिकांश मित्र व सगे संबंधी बहुत खुश हैं क्यूंकि मै तथा मेरे परिवार के लोग शराब का सेवन नही करते है। पूजा की मां डाक्टर गुड्डी चमोली ने कहा कि समाज सेवक सुशील बहुगुणा की शराब नही संस्कार दीजिए की मुहिम प्रेरणादायक है । उनके द्वारा ऐसे परिवारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है यह समाज में एक पथप्रदर्शक का कार्य करता है। शादी मे चमोली परिवार द्वारा कार्ड पर शराब रहित छपवाने पर व शादी शराब रहित करने पर समाज सेवक सुशील बहुगुणा द्वारा पूजा व उसके परिवार को सम्मानित किया गया।


 इस अवसर पर सुशील बहुगुणा ने कहा कि अब सम्पन्न परिवार भी शादियों मे शराब परोसने को अच्छा नही मानते और इसके स्थान पर वह पहाड़ी संस्कृति को बचाने हेतु मांगल गीत गाने वाली टीम को आमंत्रित कर आमजन को अच्छा संदेश दे रहे हैं।

इस अवसर पर देवी प्रसाद अनुसुया नौटियाल खेम सिंह चौहान बालकृष्ण भट्ट जगदीश बडोनी  देवेश्वरी रतूड़ी   आशाराम रतूड़ी  नरोत्तम दत्त , गणेश जखमोला  रमा रतूडी  सुन्दर रतूड़ी टीकाराम , दशरथ , शान्ति , अजय , सुनील रतूड़ी संगीता  रितेश लेखवार साक्षी , ओसीन , वेणी आरना आदि उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top