Team uklive
टिहरी: कांग्रेस नेता शांति भट्ट ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के टिहरी आगमन पर कहा कि कांग्रेस पार्टी उनसे विनम्रता पूर्वक जानना चाहती है कि हरिद्वार में जो बहुचर्चित लाइब्रेरी घोटाला है, उसकी सच्चाई क्या है? और आपका रोल क्या है?
दूसरा भाजपा सरकार में इतनी मंहगाई क्यों है? पेट्रोल, डीजल, खाद्यान्न तेल, रसोई गैस, इतना महंगा क्यों हुआ?
भाजपा सरकार बनते ही कोविड काल में अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को हटाया गया?
और इन्हे वापस कब नौकरी पर रखने का प्लान है?
भाजपा की केंद्रीय सरकार आर्मी भर्ती क्यों नहीं कर रही?
भाजपा की सरकार बनते ही टिहरी विधान सभा में पानी की भारी किल्लत क्यों हुई?
भाजपा की सरकार में नई टिहरी सहित जगह जगह गौ माता सड़कों पर खुले में लावारिस क्यों घूम रही है?
विगत दिनों टिहरी झील में वोटिंग स्थल पर तूफान से हुए नुकसान की भरपाई दैवीय आपदा मद से भाजपा सरकार क्यों नही कर रही?
भाजपा सरकार टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति कब जारी कर रही है?
नई टिहरी सहित सम्पूर्ण टिहरी जिले की बदहाल सड़कों का डामरीकरण कौन से वित्तीय वर्ष में होगा?
टिहरी विधान सभा में पेय जल पंपिग योजनाओं से संयोजित हो रही पेयजल योजनाओं का कार्य किस वित्तीय वर्ष में पूर्ण होगा?
टिहरी जिले में विभागवार निर्माण कार्यों पर श्वेत पत्र कब जारी होगा?
दिवंगत उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी/ पत्रकार स्व मुकेश पवांर के परिजनो को भाजपा सरकार आर्थिक पैकेज देगी या नहीं?