चम्बा पालिका को स्वछता के लिए दस लाख का मिला अनुदान

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



चम्बा : नगर पालिका परिषद चंबा को वर्ष 2020- 21 में स्वच्छता में अच्छा कार्य करने के लिए 10,00,000 (दस लाख ) रूपये का विशेष अनुदान मिला है जिससे पालिका सहित चम्बा के लोगी मे खुशी की लहर है. 

आपको बता दें कुछ समय पूर्व चम्बा पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी जी ने चम्बा शहर को स्वछता मे अग्रणी बनाने के लिए कमर कसी थी जिस पर अधिशासी अधिकारी को सम्मानित भी किया गया था. 
उसी मेहनत का परिणाम है कि आज चम्बा पालिका को दस लाख का विशेष अनुदान मिला है. 
शांति जोशी जी आज भले ही नगर निगम देहरादून मे कार्यरत है परन्तु उनकी दूरगामी सोच ने चम्बा पालिका की दशा बदल दी. 

(शांति जोशी पूर्व अधिशासी अधिकारी )


आपको बता दें 2021 मे पालिका चम्बा को स्वछता मे प्रदेश मे दूसरा स्थान हासिल हुआ था और 2022 मे जोनल रैंक मे 52 वां स्थान हासिल किया. चम्बा पालिका को दस लाख रुपये मे से पांच लाख स्वछता पर खर्च करने एवं पांच लाख अन्य कार्यों को करने के लिए अनुदान स्वरुप दिया गया है. 
पालिका के अधिशासी अधिकारी शिव कुमार चौहान और अध्यक्ष सुमना रमोला ने इस खुशी के पल को सभी के साथ साझा करते हुए बधाई दी. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top