31 मई को आयोजित होगा विश्व तम्बाखू निषेध दिवस

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



टिहरी : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एन.टी.सी.पी.)के अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई, 2022 को आयोजित किया जाएगा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2022 के अवसर पर एक माह का तम्बाकू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, जो 31 मई तक चलेगा तथा जिसका थीम CPHC "Threat to our environment" है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. संजय जैन ने बताया कि अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक लेवल तम्बाकू नियंत्रण समन्वयन समिति का गठन किया गया है, जिसका कार्य तंबाकू कंट्रोल प्लान में सहयोग करना तथा ब्लॉक, तहसील, पुलिस थाने, अस्पतालों को तंबाकू मुक्त घोषित करने हेतु प्रयास किया जाएगा। ब्लॉक लेवल तम्बाकू नियंत्रण समन्वयन समिति के सहयोग से प्रति ब्लॉक द्वारा एक तंबाकू नियंत्रण छापामार व चालान की गतिविधि की जाएगी। VHSNC मीटिंग में तंबाकू मुक्त गतिविधि को सम्मिलित कर ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त करना, ग्राम प्रधान को तंबाकू नियंत्रण मोटीवेटर बनाकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रचार प्रसार करना। तंबाकू नियंत्रण का प्रचार प्रसार प्रिंट मीडिया, आईईसी, सोशल मीडिया, आकाशवाणी, कुमाऊं वाणी व अन्य स्थानीय स्थानीय हैंवल वाणी, एफएम रेडियो चैनल आदि द्वारा किया जाएगा। साथ ही रैली, गोष्ठी, कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता, नगर के कूड़ा वाहनों हेतु ऑडियो क्लिप चलाकर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग,आरबीएसके टीम, एनटीसीपी सेल आरकेएसके सेल द्वारा TOFEI गाइडलाइन की मॉनिटरिंग की जाएगी। डीएच, सीएचसी, पीएचसी में आईईसी स्क्राल के माध्यम से व टीवी वीडियो क्लिप से तंबाकू नियंत्रण का प्रचार प्रसार किया जाएगा। बताया कि आरबीएसके टीम, एनटीसीपी सेल, आरकेएसके सेल, सीएचओ एनसीडी कार्यक्रम, आरकेएसके प्रोग्राम द्वारा तंबाकू यूज़ की स्क्रीनिंग करना, साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना है व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष प्रचार प्रसार को रोकना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top