उत्तराखण्ड मे कांग्रेस का ब्रेकअवे ग्रुप "प्रीतम कांग्रेस"...बनने की राह पर है ?
लगता कुछ एसा ही है, जैसे कि महाराष्ट्र मे शरद पंवार जी ने NCP बनायी पश्चिम-बंगाल मे ममता बैनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस बनायी .. ! उसी तरह अब उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रीतम सिंह पूर्व अध्यक्ष पूर्व LOP, पूर्व मंत्री जो एक उत्तराखण्ड के कद्दावर कांग्रेस के नेता हैं ..उनके पिता स्वर्गीय गुलाब सिंह जी भी मंत्री रहे उत्तर-प्रदेश मे ,पूरा परिवार नेहरू जी, इन्द्रा गांधी जी ,राहुल गांधी जी के करीबियों मे रहा ..! पर अब जिस तरह से उनकी जगह य़शपाल आर्य को LOP मनोनित किया गया और PCC अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस की तीनों महत्वपूर्ण पद कुमाऊँ को दिये गए ..! उससे उत्तराखण्ड की स्थापित राजनीती जिससे गढवाल और कुमाऊँ दोनो को बैलेंस किया जाता रहा है वो पूरी तरह से धरासाई हो गया है .!
लगातार सोशल-मीडिया मे खबरें आ रही हैं कि कुछ कांग्रेस के असंतुष्ट MLA शायद BJP जॉइन करेगें.! पर मेरा व्यक्तिगत आंकलन ये कहता है, कि असंतुष्ट ग्रुप किसी तरह से 13 MLA को साथ मे लेकर के ब्रेकअवे ग्रुप बनाने की कोशिश मे हैं,ज़िससे कि वो अपने ही अध्यक्ष,नेता विपक्ष आदि बना सके ..! एक नए वैकल्पिक राजनीति की शुरुवात करे .. !
उत्तराखण्ड मे, अभी तक जो विश्वस्त सूत्र की खबर है,उसके अनुसार सिर्फ 08-10 MLA ही एक जुट हो पाये हैं .!
देखिये ऊँट कौन सी करवट लेता है और पहले से ही खस्ता-हाल कांग्रेस पार्टी के ताबूत पर कितनी और कीलें ठुकती हैं .!
ये मेरा व्यक्तिगत राजनैतिक आकलन है, आपके विचारों का स्वागत है .!
चार्टेड अकाउंटेड एवं समाजसेवी राजेश्वर पैन्यूली


