रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : गर्मी बढ़ते ही पर्यटक पहाड़ो का रुख करने लगे हैं. इस समय मैदानी भागो मे गर्मी का प्रकोप जारी है ऐसे मे पर्यटक पहाड़ी भागों मे जा रहे हैं.
टिहरी की बात की जाये तो टिहरी के कोटी मे इस समय वोटिंग मालिकों की चांदी ही चांदी है. लोग कोटी मे झील देखने के साथ ही वोटिंग का भी आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
वोट संचालक कुलदीप पंवार का कहना है कोरोना महामारी के कारण पर्यटन ब्यवसाय मे काफी फर्क पड़ा था जिससे वोट संचालको को बैंक लोन की किश्ते चुकानी भारी पड़ रही थी.
परन्तु इस समय यहां पर इतने पर्यटक आ रहे हैं कि वोट कोई भी खाली नही है. एडवांस बुकिंग लोग करवा रहे हैं.
यदि होटलों की बात की जाये तो होटलों मे पांव रखने तक की जगह नही है जिससे लोगों को दिक्कते भी आ रही हैं.
कैम्प, होटल,होम स्टे सभी फुल हैं. लोग सड़कों पर गाड़ी मे सोने को मजबूर हैं.
कुलदीप पंवार ने बताया कि टिहरी झील में वोटिंग में चौदह अप्रैल को 1040 पर्यटक, पंद्रह अप्रैल को 1270, सोलह अप्रैल को 1500 और रविवार सत्रह अप्रैल को 700 से अधिक पर्यटक आये हैं.
इन चार दिनों मे लगभग चार करोड़ का बिजनिस हुआ है जिससे सभी कारोबारी खुश हैं.


