रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : रविवार को भाजपा नई टिहरी मंडल द्वारा ढुंगीधार टीन सेट निकट सप्तेश्वर मंदिर बौराडी मे वित्तीय समावेश गौरव दिवस के रूप में मनाया गया.
वित्तीय समावेश गौरव दिवस के कार्यक्रम में मंडल कार्यक्रम संयोजक, सह संयोजक शक्ति केंद्र संयोजक, जनधन योजना के लाभार्थी सम्मिलित हुए.
वक्ताओं द्वारा जन धन योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं मौके पर लोगों को इस योजना में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्तियों को कैसे मिल सके इसके लिए पार्टी द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य खेम सिंह चौहान, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर प्रमोद उनियाल, जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल, मंजू चंद, विमला खनका, कमला चमोली, रजनी बहुगुणा, रवि सेमवाल, गुरुप्रसाद चमोली, अबरार अहमद, गब्बर, असगर अली, दीवान सिंह नेगी, कमल दास पुनेठा, जयेन्दर पवार, तौफीक खान, अंकित आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


