रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगांव में स्मार्ट इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे शिक्षकों द्वारा इस अवसर पर छात्रों को पर्यावरण के संरक्षण एवं उसके समाधान हेतु जागरूक किया गया इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर छात्रों के मध्य इस वर्ष की पृथ्वी दिवस पर थीम इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही स्मार्ट इको क्लब एवं हंस फाउंडेशन द्वारा लम्बगांव बाजार में पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। स्मार्ट इको क्लब की प्रभारी डॉ संध्या नेगी ने पर्यावरण प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव से छात्रों को परिचित कर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं उसके संवर्धन हेतु छात्रों की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजयपाल रावत जी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक केदार बिष्ट,मनीष राणा संगीता, हिना,मोहित कुमार, लक्ष्मी रावत आदि सम्मिलित थे