टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने ली जल संस्थान, जल निगम अधिकारीयों की बैठक

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जीएमवीएन के गेस्ट हाउस चंबा में विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को लेकर जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि गर्मी की तपिश बढ़ते ही पेयजल की किल्ल्लत भी होने लगी है। ऐसे में पेयजल संकट से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

शुक्रवार को विधायक किशोर उपाध्याय ने अधिकारियों की बैठक लेते कहा कि जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण को गंभीरता से कदम उठाएं। कहा कि जिन स्थानों पर ज्यादा दिक्कत है, उसमें टैंकरों से जलापूर्ति करवाएं। जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं, बनाली, सुरकंडा पंपिंग योजना के कार्यो को जल्द पूरा करवाएं। कहा कि कोई भी अधिकारी पेयजल की शिकायतों को हल्के में न लें। कहा कि स्थानीय स्तर पर जो दिक्कत है, उसे मिलकर दूर करें। यदि शासनस्तर से बजट से लेकर अन्य कोई समस्या है, तो उसे दूर करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि 26 अप्रैल को विकास भवन नई टिहरी में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र की पेयजल संबंधी कार्यो की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, नगर पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, जल निगम केएन सेमवाल, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, सुशील बहुगुणा, सतवीर पुंडीर, उदय रावत आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top