प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने क्षेत्र के दो अहम बिंदुओं पर वरिष्ठ अधिकारियों से की वार्ता

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


देहरादून :  प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने क्षेत्र के दो अहम बिंदुओं पर वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की  जिनमें 

 प्रबंध निदेशक ( ऊर्जा ) अनिल कुमार यादव से वार्ता में 220 kva चंबा सब-स्टेशन शटडाउन,चंबा से घनशाली 33 kv, जिस पर काफी लोड है, इसका वैकल्पिक रजाखेत लंबगांव 33 kv किया जाय जिससे बिजली सुचारू रूप से मिल सके।

तेलूंगा माजफ से घोलडानी मोटर मार्ग के निर्माण में काश्तकारों के मुआवजा राशि शीघ्र देने को प्रमुख अभियंता प्रमोद कुमार से वार्ता की ।

जिसमें उन्होंने जाख से डोबरा से लंबगांव सड़क के चौड़ीकरण एवम डामरीकरण एवम पीपल डाली से म्युंडा में ललवाली सड़क के रिवाइज इस्टीमेट के स्वीकृति के संबंध में वार्ता की । जिसमें प्रमुख अभियंता ने माजफ मंदार सड़क प्रभावितों का मुआवजा मई तक देने का आश्वासन दिया ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top