रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाना उसी सापेक्ष में भाजपा नई टिहरी मंडल मे मातृ शक्ति के साथ पोषण अभियान के तहत मंगलवार को नई टिहरी शहर के विभिन्न आंगनबाड़ियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कार्यक्रम किया गया जिसमें शोभाभट्ट , सुनीता भट्ट, सुशन रावत, बीना नेगी, कृष्णा बहुगुणा, अंजना बद्री, आशा रावत, रेखा चौहान, पूनम डोभाल, प्रभा सेमवाल का स्वागत अभिनंदन किया गया.
इस मौके पर आंगनबाड़ियों में बच्चों को फल वितरण व अभिभावकों को सरकार द्वारा गरीब बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को साझा किया.
कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल, जिला उपाध्यक्ष सरोज बहुगुणा, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अनीता कंडियाल, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मंजू चंद, मीना सेमवाल, महालक्ष्मी डंगवाल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


