सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

Uk live
0

Team uklive


पौड़ी : गुरुवार दि.03-03-2022 को रा.इ.का. कोचियार, नैनीडाँडा के रा.से यो. कार्यक्रम के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन  अभि.अध्यापक एशोसियेशन  के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह रावत द्वारा किया गया।

  कार्यक्रम में कनिष्ठ उप प्रमुख  रेखा रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्नी ध्यानी,ग्राम पंचायत प्रधान  महिपाल सिंह,  मंजू देवी,  बीना देवी विशिष्ठ अतिथि रहे।

महिला मंगल दल नाला,कोचियार, संगलिया व जमणधार की अध्यक्षा,संगलिया युवक मंगल दल अध्यक्ष  संजयसिंह, आशा व आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ,रि.सूबेदार बुथाड़सिंह,से.नि.प्र.अ. यशवंतसिंह, राजेसिंह ,ग्राम संगलिया वल्ला के ग्रामवासी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द्रमोहन ध्यानी,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रघुवीरसिंह नेगी  सहित समस्त शिक्षक,शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित थे।

  कार्यक्रम अधिकारी  मनमोहनसिंह रावत व  दिनकर सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया गया।

  कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top