सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इको टूरिज्म को बढावा देने की मुहिम जारी

Uk live
0

Team uklive

देहरादून  : सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इकोटूरिज्म को बढावा देने की मुहिम जारी क्षेत्र की युवतियां भी कर रही प्रतिभाग अनीषा बनी जैव पर्यटन विकास समिति झाला की अध्यक्ष

आपको बता दें सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इकोटूरिज्म को बढा़वा देने के उद्देश्य से सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून की टीम गांव गांव जाकर जैव पर्यटन विकास समिति का गठन करने के साथ लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के साथ उनका मार्गदर्शन कर रही है। 

गंगोत्री सिक्योर बहुउद्देशीय स्वायत सहकारिता के संयुक्त सचिव इकोटूरिज्म सन्दीप राणा ने बताया गुरूवार को उपला टकनौर के सुक्खी और झाला गांव में जैव पर्यटन समिति का गठन किया गया जिसमें युवाओं के साथ युवतियों पर भी गांव वासी भरोसा जता रहे हैं। उन्होने बताया कि झाला गांव में जैव पर्यटन समिति का गठन किया गया जहाँ झाला की कुं अनीषा को गांव वासियों द्वारा समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोपीं गयी। उन्होने कहा आज तक 7 गांव में जैव पर्यटन विकास समिति का गठन हो चुका है क्षेत्र से जिस प्रकार लोगों का सहयोग मिल रहा है इससे इतना तो साफ है कि जो क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र में विकल्प हैं लोग उनको विकसित  करने राह देख रहे हैं और अपना पूरा सहयोग देना चाहते हैं।


उन्होने कहा हम हर गांव की जैव पर्यटन विकास समिति से पर्यटन क्षेत्र में विकास का प्लान तैयार करके साशन प्रसाशन स्तर पर इन मुद्दों को प्रमुखता से रखेंगे और सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत भी सेल्फ हेल्प संस्था के साथ मिलकर हर गांव से सामने आ रहे विकल्पों को विकसित करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।

सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून का यह उद्देश्य है कि लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार से जोड़ा जाये लोगों का मार्गदर्शन करके क्षेत्र में जो भी पर्यटन के विकल्प हैं खास तौर पर क्षेत्र के बुग्यालों को विकसित किया जाये इन बुग्यालों के मार्गों को विकसित किया जाये ताकि पर्यटक आसानी से इन बुग्यालों तक पहुंच सके इस कार्य को गांव में लोगों के बीच जाकर सेल्फ हेल्प संस्था के श्री सत्या रावत जी, श्री मनीष रावत जी और सन्दीप राणा लोगों को जागरूक करने के प्रयास के साथ उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं आने वाले समय में निश्चित ही क्षेत्र में इसका लाभ देखने को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top