Team uklive
धनोल्टी : धनोल्टी विधानसभा की द्वारगढ़ न्यायपंचायत के "गरखेत"में आज कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रचार किया और गरखेत में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि'"उतराखण्ड में भाजपा ने पाँच साल तीन मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश का नुकसान किया है, यही वक्त है इनसे जवाब मांगने का कि इन्होंने पाँचसाल में जनता का क्या काम किया ,मंहगाई ,बेरोजगारी से लोगो को त्रस्त किया, भाजपा के कुशासन से जनता परेशान हो गई है, और अब परिवर्तन का समय आ गया है,इसलिए कांग्रेस ने अपने अनुभवी 40साल पुराने कार्यकर्ता जोत सिह बिष्ट को टिकट देकर सम्मानित किया है, अब आप सबकी जिमेदारी है, श्री बिष्ट जी को चुनाव जिताइये मैं आप सबके सम्मान की रक्षा करूँगा,और कांग्रेस की सरकार बनते ही धनोल्टी विधानसभा का समग्र विकास होगा"
कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिह बिष्ट ने सभा को सम्बोधित करते हुए अपील कि"पार्टी ने मुझ पर 40सालों की सेवा करने पर भरोसा कर टिकट दिया है, इस भरोसे की आप सभी रक्षा करना,मैंने पहले ही कहा था यदि आपने आशीर्वाद देकर मुझे विजय बनाया तो मैं आपके इलाके के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध रहकर इस विधानसभा को विकास कार्यो में प्रथम विधानसभा के रूप में स्थापित करूँगा, मुझे काम करने का अनुभव हासिल है.
मैं किसी साथी को निराश नही होने दूंगा, हम रसोई गैस के दाम ₹500/ रुपये से ऊपर नही जाने देंगे,नोजवानों को रोजगार देंगे,मैं अपने साथियों मनमोहन मल्ल ,डॉ वीरेंद्र रांवत , जोत सिह गुनसोला ,अखिलेश उनियाल , जोत सिह रावत , दर्शन नोटियाल , सुरेंद्र रावत, राजबाला असवाल, चमन दास सहित सभी कांग्रेस परिवार के साथियों का आभारी हूँ कि आप सभी पूरे मनोयोग से मुझे जिताने के लिए कार्य कर रहे है, इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, दीप चंद सजवाण, अतोल सिह गुसाँई, उपस्थित रहे.

