चम्बा के उदयकोट पट्टी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ धन सिह नेगी को मिल रहा जनसमर्थन:-नरेंद्र चंद रमोला

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी : सोमवार को  टिहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ धनसिह नेगी को चम्बा के उदयकोट पट्टी में मिलरहा है, 

जन समर्थन आज ग्राम गुलड़ी, हडम, डनडासली, कोट, कोटीगाड़ धारकोट, दिखोलगाव, तानगला श्रीकोट, जुकड़गाव में जनसम्पर्क अभियान के तहत जनता का अभिवादन स्वीकार कर  विनम्रतापूर्वक समर्थन माँगा

  धन सिह नेगी के साथ जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख सोबन सिह नेगी, पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्रचन्द रमोला, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिह सजवाण, नगर पालिका चम्बा की अध्यक्ष सुमना रमोला,सभासद शक्ति जोशी,लखवीर चौहान, नवीन सेमवाल, जोत सिह रावत, पुरषोत्तम थलवाल, गिरवीर रमोला, दुग्ध संघ अध्यक्ष 

जगदम्बा प्रसाद बेलवाल,आनन्द सिह खत्री जी,बुद्धि सिह पुंडीर

आदि शामिल है

 धन सिह नेगी ने जगह जगह कहा कि"मेरे साथ अन्याय हुआ है, एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो 15साल से टिहरी से नदारद है मेरे साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने न्याय किया मुझे गले लगाकर कांग्रेस में शामिल किया मेरे 500से अधिक साथियों को भी शामिल कर मुझे टिकट दिया में कांग्रेस परिवार के सभी साथियों का धन्यवाद देता हूँ

हरीश रावत  को मुख्यमंत्री बनाना है ,और महंगाई को खत्म करना है, रसोई गैस को 500रुपये तक देंगे।

   मुझे उम्मीद है टिहरी की महान जनता 14फरवरी को मेरे पक्ष में मतदान करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top